सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। लोग सड़क से हटकर अब रेलवे के ट्रैक पर पहुंच गए हैं। लोगों ने रेलवे ट्रैक सुबह से जाम किया हुआ है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को समझने का काम कर रही है। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। इस दौरान अचानक लोगों की भीड़ से पुलिस पर पथराव हुआ है। पथराव होने से पुलिस जख्मी होने से बचने के लिए मौके से पीछे हटी है। लोग उग्र स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने भी लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ने की कोशिश की है।