ऋषिकेश में वन विभाग की कार्रवाई का विरोध, SSP ने संभाली कमान| Haldwani News | Uttarakhand News

Spread the love

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। लोग सड़क से हटकर अब रेलवे के ट्रैक पर पहुंच गए हैं। लोगों ने रेलवे ट्रैक सुबह से जाम किया हुआ है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को समझने का काम कर रही है। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। इस दौरान अचानक लोगों की भीड़ से पुलिस पर पथराव हुआ है। पथराव होने से पुलिस जख्मी होने से बचने के लिए मौके से पीछे हटी है। लोग उग्र स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने भी लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ने की कोशिश की है।