एक साधु, 12 हजार फीट की ऊंचाई, भीषण बर्फबारी में क्यों कर रहे तपस्या | Himachal Pradesh Viral Video

Share

कौन है ये साधु…12000 फीट ऊंची चूड़धार चोटी पर भारी बर्फबारी के बीच कर रहे तपस्या
पहाड़ की चोटी… भीषण बर्फबारी… तेज चलती हवा… इन बाधाओं के बीच अडिग है साधु
साधु का शरीर बर्फ से पूरी तरह ढका है… लेकिन साधु अपने हठयोग में इस कदर रमे की वायरल हो गए

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है… इस वायरल वीडियो में एक साधु बर्फबारी के बीच तपस्या करता हुआ दिखाई दे रहा है… इस वीडियो में साधु का शरीर बर्फ से ढका दिखाई दे रहा है… लेकिन इसके बावजूद बाबा तपस्या में लीन है… तस्वीर देख लीजिए… वो पानी, तेज हवा, पहाड़ों की चोटी और बर्फबारी के बीच पूरी तरह से लीन है… मजाल है कि इन्हें अपनी जगह से हिला पाए… प्रकृति एक इस संत की परीक्षा ले रही है… तरह तरह की बाधओं को एक के बाद एक करके इनके सामने रख रही है… ऐसा लग रहा है… साक्षात महादेव इनकी भक्ति को अपनी कसौटी पर तौल रहे हैं… ध्यान में लीन इस योगी के अंदर में मौजूद में आत्मा में अपनी मौजूदगी का एहसास कर रहे हैं…ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का है… जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है… इस वायरल वीडियो में एक साधु बर्फबारी के बीच तपस्या करता हुआ दिखाई दे रहा है… इस वीडियो में साधु का शरीर बर्फ से ढका दिखाई दे रहा है…। लेकिन इसके बावजूद बाबा ने कठोर तपस्या को आत्मसात कर लिया है… ये वायरल वीडियो हिमाचल के सिरमौर जिले का है… सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित चूड़धार मंदिर के बाहर ये साधु तपस्या कर रहा है…
चूड़धार मंदिर सैकड़ो लोगों की आस्था का केंद्र है… ये जिला सिरमौर की 11965 फीट ऊंची चोटी पर मौजूद है… यहां रहने वाले साधु यहां भारी बराबरी के बीच प्रत्येक वर्ष भगवान की भक्ति में लीन दिखाई देते हैं… इस साल भी यहां एक साधु भारी बर्फबारी के बीचों बीच भगवान के ध्यान में हाथ जोड़कर बर्फबारी से बेखबर लीन हुआ बैठा दिखाई दे रहा है… जिसे देखकर आपके अंतरमन को एक अलग ही तरह की शांति मिलेगी… ये शरीर क्या है… जवाब यही आएगा नाशवान है… फिजूल से इसके लिए हम सब बेचैन होते जा रहे हैं… इस वीडियो को देखकर संसारिकता के बंधन से मुक्ति पाने के लिए अलग ही तरह की छटपटाहट महसूस होने लगी… भौतिकता को इन गिरते हुए बर्फ के नीचे जमा देने का करेगा… महादेव की भक्ति में डूब जाने का दिल करेगा… एक अलग ही तरह की आध्यात्मिकता महसूस होगी…
इस वीडियो में तपस्या कर रहे साधु का नाम महंत सत्येंद्र नाथ जी महाराज है… वो अपने योग के लिए जाने जाते हैं… वो इस वीडियो में बर्फ के ऊपर शरीर पर सिर्फ धोती पहनकर बैठे हैं…बता दें कि वो पानी, तेज हवा, पहाड़ों की चोटी और बर्फबारी के बीच भी ध्यान योग लगाते हैं… सत्येंद्र नाथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के गांव लारजी के रहने वाले हैं…सत्येन्द्र नाथ जी को महज 12 साल की उम्र में गुरु पदवी मिल गई थी… महायोगी सत्येन्द्र नाथ जी प्रकृति में कहीं भी योगासन कर लेते हैं… झरने के तेज पानी के बीचों बीच खड़े हो कर साधना करते हैं… महंत सत्येंद्र नाथ अपने योग और तप की वजह से खड़े पहाड़ और ऊंचे पेड़ों पर आसानी से चढ़ जाते हैं.. इन दिनों महंत सत्येंद्र नाथ महाराज बर्फ में तपस्या करते नजर आ रहे हैं… अपनी अध्यात्म शक्ति से माइनस के तापमान में और गिरती बर्फ के नीचे योग में लगे है…और अपनी जगह से टस से मस तक नहीं हो रहे हैं।