एसी चेयरकार के बराबर होगा किराया, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
मैलानी (लखीमपुर खीरी)। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बहुप्रतीक्षित विस्टाडोम कोच को दो अक्टूबर से चलाया जाना लगभग तय है। पहले चरण में ये कोच मीटरगेज के मैलानी-बहराइच खंड के बिछिया स्टेशन तक चलेंगे। इनका किराया एसी चेयरकार के बराबर होगा। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के डॉ. भीमराव अंबेडकर कोचिंग कांप्लेक्स से बनकर आए दो विस्टाडोम कोच 14 अगस्त को मैलानी पहुंचे थे। पर्यटन विभाग के सहयोग से पहले विस्टाडोम कोच को मैलानी से नानपारा तक चलाए जाने की योजना थी, लेकिन अब पहले चरण में इन्हें मैलानी से बिछिया के बीच 107 किमी की दूरी तक ही चलाया जाएगा। पूर्णतया वातानुकूलित साठ सीट वाले इन कोच में सोफा नुमा सीटें, बड़ी खिड़कियां और एक छोटा किचन भी है। जानकारी के मुताबिक, इन्हें दो अक्तूबर से चलाया जाना लगभग तय है, लेकिन अभी इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।
25 सितंबर को एक रेल अधिकारी मैलानी पहुंचकर वन विभाग, दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों, रिसॉर्ट संचालकों आदि से बात कर पर्यटकों की सुविधाओं और कोच के संचालन को सफल बनाने पर विचार विमर्श करने वाले हैं। वह दुधवा टाइगर रिजर्व अधिकारियों के अलावा गाइड आदि से भी मिलेंगे।
मीटरगेज के मैलानी-बहराइच खंड के मैलानी से नानपारा केे बीच विस्टाडोम कोच चलाया जाना प्रस्तावित है। इसका प्रस्ताव मंडल से मुख्यालय और रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। अभी इसके संचालन का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। इसका किराया एसी चेयरकार जितना ही होगा।- महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, एनई रेलवे, लखनऊ मंडल