40 साल के टैलेंटेड युवा एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से संपूर्ण बॉलीवुड तथा उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर छाई हुई है।
सुशांत हो या सिद्धार्थ इन दोनों ही एक्टर को देख फिल्म इंडस्ट्री में जाने वाले लोगों को एक उम्मीद सी जगती थी कि हम भी कुछ कर सकते हैं। कम उम्र में ही ये दोनों दुनिया छोड़कर चले गए। टीवी की दुनिया से दोनों ने पहले अपनी पहचान बनाई और उसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा। टीवी पर पॉपुलर शो बालिका वधू से सिद्धार्थ ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया और उसके बाद बिग बॉस के विनर बने। हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के जरिए वो बड़े पर्दे पर भी नजर आते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के नहीं रहने के गम को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि आज एक ऐसी खबर आती है कि सिद्धार्थ शुक्ला नहीं रहे। सिद्धार्थ शुक्ला को दिल का दौरा पड़ा और वो नहीं रहे। इस खबर से न जाने कितने लोगों का दिल टूट गया दिल ही नहीं उम्मीद भी टूट गई।
अभी लोगों की नजर उन पर जमती ही है कि आज वो लोगों की नजरों से हमेशा-हमेशा के लिए ओझल हो जाते हैं। इंडियाज गॉट टैलेंट का शो होस्ट करने जब वो आते हैं तो उसमें भी उन्होंने अपना लोहा मनवाया। बिग बॉस विनर के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ जाती है। लंबी – चौड़ी कद काठी और अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सिद्धार्थ शुक्ला इतनी जल्दी दुनिया को छोड़कर चले जाएंगे किसी को यकीन नहीं हो रहा।
बीती रात ऐसा क्या हुआ सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ? कैसे टूटा कार का पिछला शीशा ?
छोटे पर्दे के अभिनेता बिग बॉस कहे जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से हर किसी को बड़ा झटका लगा है। सिद्धार्थ शुक्ला की गुरुवार सुबह हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। सिद्धार्थ को मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कोई दवाई खाई थी, जिसके बाद सुबह वह सोकर उठे ही नहीं। डॉक्टरों ने जहां रिपोर्ट में ऐक्टर की हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की है, वहीं एक और बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीती रात सिद्धार्थ शुक्ला जिस बीएमडब्लू कार से अपने फ्लैट पर पहुंचे थे, उसका पिछला शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था।
कार की उस हालत को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि बीती रात कहीं सिद्धार्थ का किसी के साथ झगड़ा तो नहीं हुआ? आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके कारण कार का पिछला शीशा टूटा? क्या उनका किसी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके कारण वह डिस्टर्ब रहे हों ? वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्लाआ के परिवार ने किसी तरह की कोई आशंका जाहिर नहीं की है। डॉ. निरंजन ने जांच कर डेथ बिफोर अराइवल घोषित किया था। फिलहाल सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस अब इस मामले की जांज में जुट चुकी है।
मां-बहन की आंख में आंसू छोड़ गए सिद्धार्थ… पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से उनका परिवार शोक में डूबा है। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितंबर यानी गुरुवार को 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो चुका था। सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह से निधन से फैमिली के साथ ही पूरी इंडस्ट्री में शोक में डूब गई। किसी को भरोसा नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला की फैमिली के बारे में बात करें तो उनके परिवार में उनकी मां और दो बहन हैं। सिद्धार्थ शुक्ला मुंबई के एक ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए थे। सिद्धार्थ शुक्ला जब मॉडलिंग कर रहे थे, तब उनके पिता अशोक शुक्ला का लंग्स की बीमारी के कारण निधन हो गया था। सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला गृहणी हैं। वहीं, उनकी दो बहन भी हैं। ऐक्टर के अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सिद्धार्थ शुक्ला टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा थे। पॉप्युलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और भी ज्यादा मशहूर हो गए थे। ‘बिग बॉस 13’ को दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। शो के बाद भी दोनों अक्सर साथ नजर आते थे। हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक साथ ‘बिग बॉस ओटीटी’ में पहुंचे थे।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की जानकारी मिलते ही उनके फैंस काफी दुखी हो गए। फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फेवरिट ऐक्टर को श्रद्धांजलि दी है। वहीं, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख जता रहे हैं।