कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पीछा ‘जाम’ ने नहीं छोड़ा… जाम के मुद्दे पर पिछली बार फंसे थे… अब एक फिर फंसेंगे… मुद्दा बनेगा !
एक दावा हुआ… सच्चाई की कसौटी पर दावा सच साबित हुआ… प्रेमचंद अग्रवाल पर सवाल तो उठेंगे ही ?
सवाल पूछे जाएंगे… अगर आपको रियायत पाने का हक है… तो सबको हक है… पिछली बार बवाल क्यों काटा था ?
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का ग्रह नक्षत्र लगता है ठीक नहीं चल रहा है… पिछली बार की अपनी वीरता से निकले नहीं थे… कि अब फिर से फंसने जा रहे हैं… मुक्केबाजी, तमाचे का प्रचंड दृश्यों मुक्ति मिली भी नहीं थी… कि अब एक और दावा आ गया… एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है… उस वीडियो का कनेक्शन प्रेमचंद अग्रवाल से जोड़ा गया है… पिछली बार ऋषिकेश में जाम के लिए एक युवक को जिम्मेदार मानकर प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर जूतम पैजार किया था… ये बात और है… जब वीडियो वायरल हुआ तो उनकी बहुत खूब तरीके से किरकिरी हुई थी… लोगों ने तरह के तरह से सवाल उठाया था… तब लोगों ने कहा था मंत्री जी के सिर सत्ता की खुमारी छायी हुई है… तो किसी ने कहा माननीय खुद को न्याय के सर्वोच्च स्तर पर बैठे खुद को दंडाधिकारी मान बैठे… और इसी मुगालते में उन्होंने सुरेंद्र नेगी पर अपना आपा खो दिया… और हाथ छोड़ दिया…. विरोधियों पार्टियों ने तो मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को खूब घेरा तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंची… उन्होंने उन्हें तलब किया… शायद कहा… क्यों, क्यों ऐसा कर देते हैं… जिसका जवाब देते देते हम थक जाते हैं…. विरोधी अलग अलग तरीके से सवाल पूछते हैं… पर जवाब ऐसे नहीं होते हैं… सवाल पूछने वाले संतुष्ट हो जाए… कहा तो प्रेमचंद अग्रवाल की ओर तमाचे वाला प्रकरण तो बीजेपी के दिल्ली दरबार पहुंचा… वहां मोदी-शाह नाराज भी हुए…. ये कहा जा रहा है… चुकि जिस युवक की प्रेमचंद अग्रवाल ने पिटाई की थी… उसका नाता आरएसएस से रहा है…. इसलिए ये बात नागपुर भी पहुंची… अब ये मामला धीरे धीरे रफा दफा होने वाला था… कि तभी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का एक और वीडियो वायरल हो गया… विपक्ष को प्रेमचंद अग्रवाल को घेरने का एक और मौका मिल गया… आप सोच रहे होंगे वीडियो में आखिर ऐसा क्या है… जो अगर सच हुआ तो विपक्ष के लिए मुद्दा बनेगा… वही प्रेमचंद अग्रवाल की फिर किरकिरी होगी…
वीडियो में देखिए… सड़क दाए और बाए साइड में जाम लगा है… गाड़िया धीरे धीरे आगे बढ़ रही है… लग रहा है… सड़क कछुए की तरह गाड़ियां रेंग रही है… तभी रॉन्ग साइड कुछ गाड़ियां गुजरती है… जिसमें सबसे आगे जिप्सी है… उसे देख कर ऐसा लगता है… वो पुलिस की गाड़ी है… उस जिप्सी के पीछे पीछे कुछ गाड़ियां आगे की ओर गुजरती है… उन्हीं गाड़ियों में एक गाड़ी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बताया जा रहा है… सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है… ये गाड़ी तो प्रेमचंद अग्रवाल की है…. दावा किया जा रहा है…. ऋषिकेश के श्यामपुर इलाके में एक होटल के उद्घाटन के बाद जब सड़क मार्ग पर भीषण जाम लगा था उस समय मंत्री के स्टाफ, जिसमें पुलिसकर्मियों को साफ तौर पर देखा जा सकता है… वो रॉन्ग साइड से गलत दिशा से मंत्री के काफिले को निकलवा रहे हैं… और काफिले में मौजूद इनोवा कार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल खुद मौजूद हैं ये दावा किया जा रहा है… हालांकि वीडियो में प्रेमचंद अग्रवाल की तस्वीर साफ तरीके से नहीं दिख रही है… क्योंकि इनोवा गाड़ी में काली फिल्म लगी हुई है..
तो इस वीडियो को देखकर क्या कहेंगे…वैसे कहने वालों ने तो कहना शुरू कर दिया है… प्रेमचंद अग्रवाल को एक बार फिर से जवाब देने के लिए तैयार होना होगा… अभी तक उनकी ओर से जवाब तो नहीं आया है… लेकिन पूछा तो जाएगा ही… क्या आप थे उस गाड़ी में… अब देखने वाली बात ये होगी… वो इसपर किस तरह से अपना रिएक्शन देते हैं… वैसे अगर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रेमचंद अग्रवाल का काफिला रॉन्ग साइड से गुजर रहा है… इस पर अगर वो अपना तर्क देते है… उससे जस्टिफाई करने की कोशिश करेंगे… तो और भी फजीहत हो सकती है… इसलिए अब सोच समझकर उन्हें बहुत कुछ बोलना पड़ेगा… कहने वाले तो कह रहे हैं…ट्रैफिक जाम ने एक फिर से प्रेमचंद अग्रवाल की सियासत को फंसाकर रख दिया… उसकी छवि की किरकिरी करा रही है…