ऋषिकेश के तपोवन में आधी रात… जो सड़क पर घूम रहे थे… उसकी जान पर आ गई आफत
लोग रात को सड़क पर चलते जा रहे थे… तभी पीछे से दौड़ता चला आ रहा था सांड… सांड की सवारी कर रहा था युवक
सांड रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ रहा था… युवक था कि छोड़ ही नहीं रहा था… युवक की आत्मघाती कदम को देख सब हुए हैरान !
जहां जहां सांडो की रेस होते होंगे… उसके राइडर के तौर पर इसकी पूछ होने वाली ही थी… कि खुलासा हो गया… सांड की सवारी करने वाले भईया को ये विश्वास कहा से मिला… गजब तरीके से रफ्तार के साथ ये शख्स तालमेल बैठा रहा था… सांड पर बैठा था… सांड ऊंचक ऊंचक कर… बिना मुंह बिचकाये दौड़े चला जा रहा था… लग रहा था… सांड के कानों में कह दिया हो… भाई हम तो आपके ही जैसे ही है… किसी की फिक्र नहीं है… बैठेंगेतो बिदगईएगा नहीं… अपनी इज्जत का सवाल है…. अब ऐसा कहा तो इसने जरूर होगा… कोई माने या ना माने … जिस चीज का इसने सेवन किया… उसको लेने के बाद अगर सांड क्या शेर भी आ जाता तो ये कहा डरने वाला था… उससे भी भिड़ जाता…. भले ही उसका निवाला ही क्यों नहीं बन जाता है… सांड की सवारी करने वाले भईया के पास ऐसी चीज ही आयी… कि उसने उसे अपनाया… फिर सांड को सवारी बना लिया… और दौड़ा दिया… बीच सड़क पर…. लोग देखते रहे… सोचते रहे… कोई सोच रहा होगा… इस पागल ने तो बीच सड़क पर सांड से रौंदवाने का पूरा प्लान बना लिया था… कोई सोच रहा होगा… बाल बाल बचे… कोई सोच रहा है… आखिर ये गिर क्यों नहीं रहा है… इसको आखिर इतना विश्वास किधर से आया…. तो ऐसा क्या लिया था… सांड की सवारी करने वाले इस शख्स ने रिपोर्ट को आखिर तक देखे सबकुछ समझ में आ जाएगा…
दरअसल ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में एक युवक का सांड पर बैठने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… छानबीन के बाद पता चला कि वीडियो बीते पांच मई देर रात 12 बजे का है… एक युवक तपोवन आनंद धाम आश्रम रोड पर सांड के ऊपर बैठ गया और फिर उसकी सवारी कर उसे सड़क पर दौड़ाने लगा… इस दौरान आस-पास घूम रहे लोगों ने युवक का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया… देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया… बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत था… उसपर नशे की खुमारी छायी हुई थी… अब वो उससे वो उतरा नहीं… खुद पर इसको विश्वास हो गया…. बैठ गया सांड पर… सड़क पर दौड़ाने लगा…. अब जबकि सांड की संवारी करने वाले भईया को होश आया तो माफी मांग रहा है…
युवक तपोवन में एक राफ्टिंग व्यवसायी के यहां वाहन चालक है… जब सोशल मीडिया पर राफ्टिंग व्यवसायी को अपने वाहन चालक के सांड की सवारी का पता चला तो उसने युवक से पूछताछ की… युवक का नाम नागेश है, जो शिवाजी नगर का रहने वाला है… वह तपोवन में लंबे समय से वाहन चालक का काम करता है… जो अपने वाहन में पर्यटकों को बैठाकर राफ्टिंग प्वाइंट तक छोड़ता है… युवक की इस हरकत के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया है…