देहरादून: हाईकमान का अचानक सीएम तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुलाया गया है. सीएम कल सुबह 10.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जिसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति में चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया है .जानकारों का मानना है कि सीएम से हाईकमान विधानसभा चुनाव की रणनीति लेकर चर्चा कर सकती है
गौरतलब है कि रामनगर में हुए तीन दिवसीय चिंतन शिविर में प्रदेश और केंद्रीय स्तर के बड़े नेताओं ने आगामी चुनावी रणनीति को लेकर मंथन किया. वहीं, इस आयोजन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री तीरथ रावत को दिल्ली बुलाया जाना किसी सियासी हलचल का संकेत दे रहा है