कमिश्नर के निरीक्षण में नदारद मिले ऊर्जा निगम के 10 अधिकारी-कर्मचारी..इन लोगों से जुर्माना वसूलने के आदेश

Share

हल्द्वानीः इन दिनों कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक्शन में नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि दीपक रावत आए दिन ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में दीपक रावत ने पावर कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां मिली। खासकर निरीक्षण में 10 लोग गैरहाजिर मिले। उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन भी नहीं मिली। इस तरह की स्थिति पर मंडलायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई और मुख्य अभियंता अतुल गर्ब्याल को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें कुमाऊं मंडल विकास निगम के शाॅपिंग कांप्लेक्स में भी खामियां मिलीं।

मंडलायुक्त के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अधिशासी अभियंता बीएम भट्ट को फोन कर तत्काल कार्यालय पहुंचने को निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त ने बायोमेट्रिक मशीन की उपस्थिति का प्रिंट लाने के निर्देश दिए। इस पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन काफी दिनों से खराब है। इस पर कमिश्नर ने इसे एक सप्ताह के भीतर सही करने के निर्देश दिए। कैंपस के निरीक्षण में महिला व पुरुष शौचालयों की स्थिति दयनीय मिली। कैंप स्वच्छक ने आयुक्त को बताया कि बीकानेर रेस्टोरेंट की ओर से केएमवीएन के फ्रंट बरामदे के साथ ही सीवर टैंक के ऊपर अतिक्रमण कर जनरेटर कक्ष बना दिया गया है। इससे शौचालय की निकासी बंद हो गई है। इस पर आयुक्त ने जीएम केएमवीएन से दूरभाष पर वार्ता कर अतिक्रमण हटाने के साथ ही जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।