उत्तराखंड में आज से शुरू हुई 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 100 मीटर के दायरे मे लागू रहेगी धारा 163

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गए है। इसके लिए प्रदेश भर में 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 2,23,387 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

Share

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं आज 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक चलेंगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य के कुल 1245 केंद्रों पर किया गया है। Uttarakhand Board Exam 2025 परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए धारा 163 लागू की गई है। साथ ही 100 मीटर की परिधि में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 21 फरवरी को 12वीं कक्षा की हिंदी व कृषि विषय की परीक्षा आयोजित हुई। वहीं कल यानी शनिवार से 10 वीं की हिंदी की परीक्षा भी शुरू हो जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

परीक्षा में कुल 223,403 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. जिसमें 10वीं के 113,690 और 12वीं 109,713 स्टूडेंट्स शामिल हैं। एग्जाम का आयोजन बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा। जारी दिशा-निर्देशों का पालन सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से एग्जाम सेंटर पर करना होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ छात्रों को स्कूल आईडी कार्ड और एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचना पत्र भी साथ लेकर जाना होगा। इनकी जांच के बाद ही छात्र को एग्जाम हाॅल में प्रवेश दिया जाएगा। एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा। परीक्षा हाॅल में छात्र मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी सहित अन्य कोई भी इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस अपने साथ नहीं लेकर जा सकते हैं।