उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए बनाए गए 1250 केंद्र, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

Share

UK Board Exam 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड मुख्यालय, रामनगर में 2023 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में बोर्ड परीक्षाओ के लिए केंद्र निर्धारित किये गए। इस बार इन परीक्षाओ के लिए प्रदेश भर में 1250 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रदेश में इन परीक्षाओं को नकल विहीन करने के लिए इनमे से 198 संवेदनशील और 15 केंद्र अति संवेदनशील चिन्हित किये गए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 83 परीक्षा केंद्र कम बने हैं। इन केंद्रों में 259340 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

निदेशक ने बताया कि इस बार जनपद टिहरी में सबसे अधिक 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं, चंपावत में सबसे कम 38 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा हाईस्कूल में 132104 व इंटर में 127236 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें हरिद्वार में सबसे अधिक 48322 व चंपावत में सबसे कम 6984 परीक्षार्थी है। इन परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक भौतिक संसाधन एवं सुरक्षा आदि का भली भांति परीक्षण कर लिया जाय। परिषदीय परीक्षा 2023 में 1250 परीक्षा केंद्रों पर कुल परीक्षार्थी 2,59,340 होंगे। जिसमे हाईस्कूल के 1,32,104 और इंटरमीडिएट में 1,27,236 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, पिछले सालो की तुलना में इस साल 16 हजार विद्यार्थियों में इजाफा हुआ है।

फरवरी माह में प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न होंगी और अनुमान है कि हाईस्कूल और इन्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च से शुरू होंगी। वैसे परीक्षा तिथि निर्धारण की अलग से बैठक की जाती है। जिसमे बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से लेकर परीक्षाओ पूरा टाइम टेबल होता है। ऐसे में परीक्षा शुरू होने की तिथि के लिए परीक्षा समिति की उस बैठक का इंतज़ार करना बेहतर होगा। बैठक में अपर निदेशक लीलाधर व्यास, अपर सचिव बृज मोहन रावत एनसी पाठक, उप सचिव सीपी रतूड़ी मौजूद रहे।