Udham Singh Nagar News: सरकारी भवनों में गुणवत्ता का अभाव हमेशा चर्चाओं में रहता है। इसकी वजह से अक्सर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहते हैं। इस बीच उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर राज्य सरकार ने गुणवत्ता बरकरार रखने को लेकर खटिया सामग्री से बन रहे निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज में 14 ब्लॉक के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं। करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज पर लंबे समय से ग्रहण लगा हुआ है। कभी राजनीति और तो कभी बजट के अभाव में ये मेडिकल कॉलेज अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि, मेडिकल कॉलेज का अस्पताल जरूर तैयार हो गया है लेकिन इस कॉलेज का हॉस्टल, प्रशासनिक भवन और आवासीय परिसर अपने अस्तित्व में आने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
इन 14 ब्लॉक्स में गुणवत्ता न्यूनतम पाए जाने के चलते इन्हें ध्वस्त करने का सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। साथ ही निर्माण करने वाली कंपनी को डिमांड नोटिस भी भेजा गया है। पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज में 14 भवनों के निर्माण के लिए ईपीआईएल कंपनी को ठेका दिया गया था। करोड़ों रुपये से बनने वाले इस भवन की लागत के लिए पहली किश्त भी दे दी गई थी। शिकायतों की वजह से जब इस कंपनी का ठेका रद्द कर पेयजल निगम को दिया गया तो विभाग ने इसकी जांच आईआईटी रूड़की से करवाई गई, जिसके बाद निदेशालय स्तर पर इसकी जांच क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया से भी कराई गई, जिसमें गुणवत्ता न्यूनतम पाए जाने पर निर्माणधीन भवनों को निरस्त करते हुए निदेशालय ने ईपीआईएल को पूर्व में दी गई धनराशी को ब्याज समेत पैसा लौटाने का नोटिस जारी किया है।