राजभवन में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल ले जन गुरमीत सिंह (से नि) ने शिरकत की। Shailesh Matiyani State Educational Award वहीं इस दौरान अति विशिष्ट अतिथि सीएम धामी और विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में प्रदेश के 16 शिक्षाें को शैलेश मटियानी पुरस्कार देकर कर सम्मानित किया गया इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल ले जन गुरमीत सिंह ने कहा कि आज गर्व हो रहा है कि आज हमने 16 शिक्षकों को सम्मानित किया है यह बहुत बड़ी बात है कि हमने गुरुओं का सम्मान किया है जो हमारे बच्चो का भविष्य तय करते हैं।
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री धामी शिक्षक दिवस की बधाई दी और बताया की प्रत्येक वर्ष जो शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हैं हमारे द्वारा उन शिक्षको का सम्मान किया जाता है, यही शिक्षक अन्य क्षेत्रों में भी रोल मॉडल का कार्य करेंगे, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई शिक्षा नीतियों को लाया गया है और गर्व से कहा जा सकता है की उत्तराखण्ड सबसे पहला राज्य है जिसने शिक्षा की नीतियों को अपनाया है, अल्पसंख्यक शिक्षा के लिए भी विधेयक जारी किया गया है जिससे हर किसी को शिक्षा प्राप्त होगी और निश्चित ही क्वालिटी ऑफ एजुकेशन छात्रों को प्राप्त होगी, फ्री एजुकेशन के लिए भी विधानसभा में विधेयक पारित किया जा चुका है, साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया की 1 जुलाई 2026 से जो विद्यालय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बिना चलाये जा रहे है उनको पूर्णतः बंद भी किया जायेगा।