Haridwar Panchayat Election: हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन लक्सर स्थित विकास खंड कार्यालय में 174 प्रत्याशियों ने नोमिनेशन कराया। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन लक्सर स्थित विकास खंड कार्यालय पर बड़ी संख्या में प्रधान और बीडीसी पद के लिए दावेदारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी। जिसके चलते नामांकन स्थल पर केवल प्रत्याशी और दो प्रस्तावों को अंदर जाने दिया गया, बाकी उनके समर्थक बाहर ही खड़े रहे।
लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल और निर्वाचन अधिकारी टीआर मलेथा ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया और प्रशासनिक व्यवस्था को परखा। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में लॉ एंड ऑर्डर खराब नहीं होने दिया जाएगा। नामांकन पत्र खरीदने वालों में भाजपा, कांग्रेस और बसपा के नेता और उनके समर्थक शामिल थे। उधर नामांकन स्थल पर समर्थकों को पुलिस ने रोका। जिला पंचायत के मुख्यालय में नामांकन के लिए तीन केंद्र बनाए गए थे।