ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में अध्यनरत एक छात्र ने एम्स के कालेज बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान रजत मूंद पुत्र विजय कुमार निवासी श्री गंगानगर राजस्थान के रूप में हुई है। फर्श पर गिरते ही साथ चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के सभी लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। घटना के बाद एम्स में अफरा तफरी फैल गई।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक राजस्थान स्थित गंगानगर निवासी रजत मुंद नाम के छात्र ने एम्स में मेडिकल भवन की बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। अफरा-तफरी के बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में छात्र को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर लिया। बताया जा रहा है कि राजस्थान का ये छात्र पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। तनाव का कारण पारिवारिक समस्याओं से जुड़ा बताया जा रहा है। इस छात्र का मानसिक तनाव का इलाज भी चल रहा था। तनाव कम करने के लिए छात्र दवाइयां भी लेता था। जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
बता दे कि वर्ष 2020 में रजत मूंद ने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एम्स ऋषिकेश में एडमिशन लिया था। फिलहाल, एम्स एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों में शोक की लहर है। फिलहाल रजत का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। अभी पुलिस और प्रशासन घटना की जांच में जुट गए हैं कि आखिरकार रजत मूंद ने इस प्रकार आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।