हरिद्वार: एई/जेई पेपर लीक मामले में एसआईटी लगातार एक्शन में है। शुक्रवार को एसआईटी ने फरार चल रहे 50000 के इनामी और पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी संजय धारीवाल की बहन का दामाद है। आरोपी पेपर लीक प्रकरण में न केवल शामिल था बल्कि इसने बिहारीगढ़ स्थित रिसॉर्ट में पेपर पढ़वाने का काम भी किया था। पकड़े गए आरोपी का उधमसिंह नगर में एक बड़ा कोचिंग सेंटर भी है। बताया जा रहा है कि इस आरोपी ने बिहारीगढ़ स्थित रिसॉर्ट में पेपर पढ़वाने का काम किया था। एसआईटी की टीम शुक्रवार दोपहर बाद आरोपी को लेकर हरिद्वार पहुंची। जहां से आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। कई अन्य संदिग्ध कोचिंग सेन्टर संचालकों की आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया एई/जेई पेपर लीक प्रकरण और पटवारी भर्ती घोटाले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे इनसे जुड़े चेहरे भी एसआईटी के सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में फरार चल रहे संजय धारीवाल के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया है।