फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आयेंगे ऑस्कर विनर डायरेक्टर SS राजामौली, देख चुके हैं लोकेशन‍‍!

Share

देहरादून: उत्तराखंड फिल्म डेस्टिनेशन के तौर पर अपनी पहचान बना रहा है। बीते कुछ सालों में यहां कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई। जिसके माध्यम से उत्तराखंड के कई कलाकारों को भी फिल्मों में काम करने का अवसर मिला। SS Rajamouli अब फिल्म आरआरआर के गीत नाटू-नाटू के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले निर्देशक एसएस राजामौली भी जल्द ही उत्तराखंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं। बाहुबली हो या मौजूदा ऑस्कर पाने वाली फिल्म दोनों ही कमाल की रही हैं। एक बार फिर से राजामौली बड़े बजट की फिल्म बनाने जा रहे हैं। हालांकि, अभी फिल्म और कलाकारों का नाम सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म का एक बड़ा हिस्सा उत्तराखंड की वादियों में फिल्माया जाएगा।

बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में एसएस राजामौली उत्तराखंड में अपनी फिल्म के लिए लोकेशन देखने आए थे। राज्य सरकार ने लोकेशन दिखाने के लिए खास व्यवस्था भी की थी। जिसके बाद डायरेक्टर ने देहरादून और मसूरी के अलावा ऋषिकेश और हरिद्वार में कई खूबसूरत लोकेशन देखी थी। अगस्त के बाद उनकी फिल्म का बड़ा हिस्सा उत्तराखंड में फिल्माया जाएगा। इस फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ बताया जा रहा है। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि बीते कुछ सालों में कई बड़ी फिल्में यहां पर फिल्माई गईं। जिनमें उत्तराखंड के कई कलाकारों ने अपना अभिनय दिखाया है। जो भी फिल्म की शूटिंग करने के लिए यहां पर आएगा, उसे राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जाएगी।