उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़के के हाथ में है मां-बाप ने स्कूटी थमाई और इसका भुगतान उन्हें25000 चालान के रूप में करना पड़ा। यह अक्सर देखा गया है कि छोटे बच्चों के हाथों में गाड़ी देना अभिभावकों का शगल हो गया है। छोटी सी उम्र में ही मां पिता अपने बच्चों के हाथ में बाइक या स्कूटी कमा लेते हैं और एक पल के लिए भी नहीं सोचते कि आगे कोई अनहोनी भी हो सकती है। अगर आपके बच्चे की उम्र 18 साल से कम है और वह धड़ल्ले से वाहन चला रहा है, तो आप उसके भले के लिए गाड़ी की चाबी वापस ले लें। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। आगे पढ़िए
अल्मोड़ा में एक माता पिता ने अपने नाबालिग बेटे को स्कूटी चलाने दी। जब इंटरसेप्टर की टीम ने नाबालिग को स्कूटी चलाते हुए पकड़ा तो उसका 25000 का चालान काट दिया। इसके साथ ही स्कूटी को भी सीज कर लिया गया। अल्मोड़ा पुलिस के मुताबिक मंडी तिराहे के पास इंटरसेप्टर द्वारा की जा रही थी। तभी सामने बिना नंबर की स्कूटी आती है। उसे 14 साल का था और उसने हेलमेट नहीं पहना था। आधार कार्ड दिखा तो पुलिस को उम्र का अंदाजा हुआ। मौके पर ही प्रभारी जीवन सामंत ने नाबालिग के पिता को बुलाया और नाबालिग को उनके सुपुर्द कर दिया। इस वक्त अल्मोड़ा पुलिस चप्पे-चप्पे पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तैनात है। नशे में वाहन चलाने वालों, नाबालिक बच्चों को वाहन देने और रैश ड्राइविंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है