Breaking: कल उत्तराखंड के इस जिले में स्कूलों की छुट्टी, जबरदस्त ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी

Spread the love

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। ऊधमसिंहनगर जिले में शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने 28 दिसंबर को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड के लिए 27 दिसंबर से से 31 दिसंबर तक 05 दिनों का मौसम पूर्वानुमान के द्वारा दिनांक 28 दिसंबर को ओरेन्ज अलर्ट जारी किया गया हैं। जिसके दृष्टिगत जनपद के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 05 तक 28 दिसंबर (बुधवार) को अवकाश घोषित किया जाता है। समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय समयानुसार अपने विद्यालय में बनें रहेंगे।