जिम कॉर्बेट में 3 लड़के छलका रहे थे जाम, पीछे से आया बाघ और एक को खींच ले गया

Spread the love

रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पिछले लंबे समय से बाघ का आतंक जारी है। जिम कॉर्बेट पार्क में बाघ ने तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक की मौत हो गई। दो युवक बाघ के डर से भागने में कामयाब रहे। वन विभाग ने बाघ के हमले से बचे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बाघ के हमले में मारे गए युवक का भी शव बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जिन तीन युवकों पर बाघ ने हमला किया, वे जंगल के अंदर शराब पी रहे थे। बाघों के लगातार बढ़ते हमलों को देखते हुए वन विभाग ने वहां पहले ही धारा 144 लगाई हुई है।

जानकारी के अनुसार दो युवक जान बचाकर भागने में सफल रहे, लेकिन उनका एक साथी फंस गया। बाघ उसे अपने जबड़ों से खींचकर जंगल के अंदर ले गया। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी युवक का शव नहीं मिल पाया। इसके बाद वन विभाग ने काफी सर्च किया और आखिरकार सोमवार को युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान रामनगर के ही रहने वाले नफीस के रूप में हुई है। वहीं, वन विभाग के मुताबिक उस जगह पर चार से ज्यादा बाघों की आवाजाही पाई गई है। फिलहाल कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम हमलावर बाघ का पता लगा रही है।