उत्तराखंड में 30 हजार खाली पदों पर होगी भर्ती, CM पुष्कर धामी ने दी ये जानकारी

Share

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है।  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अलग अलग विभागों में खाली पड़े 30 हजार पदों को भरने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकारी विभागों 30 हजार रिक्त पद पड़े हैं, उन्हें जल्द से जल्द भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि  जल्द से जल्द पदों को भरने की कवायद तेज की जाएगी। दरअसल सीएम पुष्कर सिंह धामी 05 नवंबर को सचिवालय में सभी विभागों में खाली पदों को लेकर एक बैठक में शामिल हुए। मीटिंग में पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी विभागों को 1 सप्ताह में खाली पदों को भरने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।  सीएम धामी ने कहा कि इन खाली पदों को भरने के लिए जो भी जरूरी प्रक्रियाएं हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। वर्तमान में सरकारी विभागों में 30,000 पद खाली हैं, जिन्हें भरने की प्रक्रिया चल रही है। जिन विभागों द्वारा अधियाचन नहीं भेजे गए हैं, उन्हें बैठक में अधियाचन भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के अलावा जो भी युवा स्किल डेवलपमेंट से संबंधित कोर्स कर चुके हुए हैं, उनके लिए रोजगार भर्ती मेले का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होंगे।