उत्तराखण्ड में 4 IAS, 3 PCS अफसरों के तबादले, आईएस नमामि बंसल बनीं देहरादून की नगर आयुक्त

उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर 4 आईएएस अधिकारियों और 3 पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल किया है।

Share

उत्तराखंड में मंगलवार को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ हैं। कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं। Transfer Of IAS and PCS Officers शासन ने एक बार फिर 4 आईएएस अधिकारियों और 3 पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल किया है। जारी आदेश के मुताबिक, पीएमजीएसवाई के सीईओ आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव जलागम और अपर निदेशक जलागम की जिम्मेदारी भी दी गई है। आईएएस नमामि बंसल से अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा, जलागम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यभार हटाकर उन्हें नगर आयुक्त देहरादून नगर निगम की जिम्मेदारी दी गई है।

आईएएस प्रशांत कुमार आर्य से जीएमवीएन एमडी का कार्यभार हटाया गया है। बाकी विभाग पूर्ववत रहेंगे। आईएएस विशाल मिश्रा को नगर आयुक्त हल्द्वानी से हटाकर एमडी जीएमवीएन और मिशन निदेशक जल जीवन मिशन की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस जयवर्द्धन शर्मा को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा से हटाकर एडीएम प्रशासन हरिद्वार के पद पर तैनात किया गया है। पीसीएस योगेंद्र सिंह को श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव समेत सभी जिम्मेदारी से हटाते हुए एडीएम पिथौरागढ़ के पद पर तैनात किया गया है। पीसीएस ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद से हटाकर नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी बनाया गया है।