देहरादून: किताबों के शौकीनों के लिए खुशखबरी..4 मंजिला ‘मॉडर्न दून लाइब्रेरी’ तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं

Share

देहरादून शहर में मॉडर्न दून लाइब्रेरी तैयार हो चुकी है। जल्द यह पाठकों के लिए खोल दी जाएगी। देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत परेड ग्राउंड के नजदीक लैंसडाउन चौक पर यह लाइब्रेरी बनाई गई है। चार मंजिला इस इमारत में किताबें, अखबार, मैगजीन्स के साथ-साथ ई-रीडिंग की व्यवस्था भी होगी। मॉडर्न दून लाइब्रेरी बनाने का काम 15 नवंबर 2019 को शुरू किया गया था। 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी इस लाइब्रेरी में 500 से 600 पाठकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसे बनाने के लिए करीब 13 करोड़ रुपये का बजट मिला था। वहीं, मॉडर्न दून लाइब्रेरी को उच्च तकनीक से युक्त बनाया गया है। इसमें ई-रीडिंग की सुविधा के साथ-साथ कई विषयों की पुस्तकें, समाचार पत्र और पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी। आजकल के दौर में छोटे बच्चे जो मोबाइल गेम में लगे रहते हैं, उनके अंदर किताबों के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए इस लाइब्रेरी में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस बीच बच्चों के लिए यहां स्‍पेशल किड्स जोन भी बनाया गया है।