Uttarkashi Tunnel Rescue: चिनूक हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश AIIMS पहुंचे 41 मजदूर, डॉक्टर करेंगे चेकअप

Share

उत्तरकाशी स्थित टनल में फंसे मजूदरों को काफी दिक्कतों के बाद 17वें दिन सुरक्षित निकाल लिया गया। Uttarakhand tunnel collapse Latest News इससे मजदूरों के साथ-साथ प्रशासन और परिजनों ने भी राहत की सांस ली है। सुरंग से निकले श्रमिकों के लिए एक और राहत भरी खबर है। सीएम धामी ने मजदूरों के लिए मुआवजे का एलान किया है। सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए गए 41 श्रमिकों को चिनूक हेलिकॉप्टर द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाए जाने की सूचना है। जिस कारण देहरादून एयरपोर्ट पर करीब 22 एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है। चिनूक हेलिकॉप्टर द्वारा पहले उत्तरकाशी से एम्स हेलीपैड पर सभी श्रमिकों को पहुंचाया गया है। श्रमिकों की आगे की चिकित्सा जांच के लिए चिन्यालीसौड़ से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह चिकत्सकों की टीम को लीड कर रही हैं।