UKSSSC पेपर लीक मामले में 43वीं गिरफ्तारी, STF ने अब सरकारी अधिकारी को दबोचा

Spread the love

UKSSSC Paper Leak: बहुचर्चित उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 43वीं गिरफ्तारी की है। उत्तर प्रदेश सहारनपुर (औरंगाबाद) में तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज कुमार चौहान को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ के मुताबिक आरोपी मनोज चौहान भी पेपर लीक कराने में पूर्व में गिरफ्तार मुख्य आरोपी केंद्रपाल का महत्वपूर्ण सहयोगी है।

आरोपी ने करीब 15 लोगों को धामपुर में बने सेंटर में पेपर हल कराया था। इसके लिए उसने प्रत्येक अभ्यर्थी से 15-15 लाख रुपये लिए थे। आरोपी हाकम सिंह गैंग का गुर्गा है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच में बहुत से नए तथ्य भी सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में सहारनपुर के एक पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज कुमार चौहान का नाम भी सामने आया था। एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने इस धंधे में बहुत सा अवैध धन जोड़ा है। उसने जिन अभ्यर्थियों से 15-15 लाख रुपये लिए उनमें से वह पांच-पांच लाख रुपये खुद रखता था। ऐसे में उसने करीब 70 से 75 लाख रुपये कमाए हैं। उसकी संपत्तियों की जांच भी की जा रही है। इसके अलावा अभ्यर्थियों से भी पूछताछ की जा रही है कि वह मनोज के संपर्क में किस माध्यम से आए थे।