उत्तराखंड में मिले 45 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 96, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Share

Uttarakhand Corona Update: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सभी जिलों के सीएमओ को कोरोना और सीजनल इन्फ्लूएंजा से बचाव और नियंत्रण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। मंगलवार को पांच जिलों में 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 96 हो गई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 35 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 45 मामले सामने आए हैं। इसमें देहरादून जिले में 35, नैनीताल में छह, हरिद्वार में दो, पिथौरागढ़ व ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।

संक्रमित बढ़ने से सक्रिय मामलों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए सैंपल जांच बढ़ाने निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक प्रदेश में औसतन प्रतिदिन 300 से 400 के बीच सैंपलों की जांच की जा रही है। मंगलवार को भी प्रदेश भर से जांच के लिए 322 सैंपल भेजे गए। संक्रमण से सुरक्षा कवच देने के लिए सरकार ने कोविड टीकाकरण बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं, लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की कमी है। कई जिलों में कोविशील्ड वैक्सीन नहीं है। इसे देखते हुए सरकार ने केंद्र से एक लाख कोविशील्ड वैक्सीन की मांग की है।

सीएमओ डॉक्टर जैन ने बताया H3N2 एक नया वेरिएंट है। यह घातक वायरस है, लेकिन जनपद में अभी तक इस वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है। मुख्य रूप में इससे खांसी, जुकाम और गला खराब हो रहा है। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी में ऐसे लक्षण नजर आ रहे हो तो, उन्हें किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर अपना निशुल्क इलाज कराना चाहिए। कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में जनपद के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में बेड आइसोलेट करने के साथ ही दवाइयों के पर्याप्त इंतजाम किए हैं।