भारतीय सेना में शामिल हुए 456 युवा ऑफिसर, देहारादून में पासिंग आउट परेड में ली सलामी

देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में 491 जेंटलमैन कैडेट्स ने भाग लिया। इनमें 456 कैडेट्स भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने, जबकि 35 मित्र देशों के कैडेट्स ने भी पासिंग आउट किया।

Share

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) ने अपनी गौरवशाली परंपरा को निभाते हुए देश को 456 नए सैन्य अधिकारी समर्पित किए। IMA Passing Out Parade 2024 इसके साथ ही, 35 मित्र राष्ट्रों के जेंटलमैन कैडेट्स भी पासिंग आउट परेड (पीओपी) का हिस्सा बने। इस बार पास आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज परेड की सलामी ली। वहीं जेंटलमैन कैडेट्स ने भारतीय सेना के अधिकारियों के रूप में नियुक्त होने से पूर्व भारतीय सेना के परंपराओं को कायम रखने और तिरंगे झंडे को हमेशा ऊंचा रखने का संकल्प लिया। अकादमी में परेड के लिए काफी समय से तैयारियां चल रही थी, ऐसे में सभी तैयारियों को पूरा करते हुए अकादमी में कैडेट्स प्रथम पग के साथ ही सैन्य अफसर बन गए हैं।

इसके साथ ही ये अब सेना में इनका पहला कदम भी होगा। वहीं प्रथम सिंह को स्वर्ण पदक, जतिन कुमार को रजत, स्वार्ड ऑफ ऑनर और मयंक ध्यानी को कांस्य और प्रवीन कुमार को बांग्लादेश पदक से नवाजा गया। परेड के बाद आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पासिंग आउट बैच के 456 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना में बतौर अफसर शामिल हुए। परेड के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, और सैन्य बैंड की धुन पर जेंटलमैन कैडेट्स ने शानदार कदमताल करते हुए सभी को प्रभावित किया। परेड के बाद आयोजित पीपिंग व शपथ समारोह में सभी कैडेट्स को लेफ्टिनेंट का रैंक दिया गया।