5 दिन के लिए Uttarakhand का Chief Minister बनने के लिए अड़ा युवक | Uttarakhand News

Share
  • बागेश्वर के युवक की दहाड़… सरकार को फिर एक बार चुनौती
  • बस 5 दिन के लिए मुख्यमंत्री बना दीजिए… सिस्टम को सुधारकर दिखा देंगे
  • ईमानदारी की पाठ पढ़ाने के लिए बेताब… युवक ने फिर संभाला मोर्चा… उत्तराखंड में बस इसी बात की चर्चा !

    भ्रष्टाचार पर सरकार की असरदार चोट को दिखाने के लिए उतत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “धाकड़ धामी” ब्रांडिंग के बीच उत्तराखंड के इस नायक की चुनौती सुनेंगे… तो अनिल कपूर की फिल्म के नायक की याद आ जाएगी… जिसमें एक दिन के लिए अनिल कपूर मुख्यमंत्री बने और पूरा धमाल मचा दिया था… अब इस युवक की चुनौती सुनेंगे… तो हैरान होकर यही कहेंगे वाह क्या बात है… कहा रहा है… बस 5 दिन के लिए मुख्यमंत्री बना दीजिए…. साबित कर देंगे… उत्तराखंड को बदलकर रख देंगे…

    युवक गिना रहा है… उसके जिले में क्या क्या दुश्वारियां है… क्या क्या मजबूरियां हैं… वो बार बार कह रहा है… ऐसा नहीं है कि उसने पहली बार कहा… बस पांच दिन के लिए मुख्यमंत्री बना दीजिए पहले भी कहा था… अब इस युवक के बारे में जान लीजिए… उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील में पड़ने वाले दिगोली गांव के रहने वाले इस युवक का नाम रवि पाल है… रवि ने नवंबर 2022 में धीमा सरकार के खिलाफ तब मोर्चा संभाला था… जब उसके दिव्यांग भाई की दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन किए जाने के बाद भी उसकी पेंशन नहीं लग पाई… जो काम गांव में ग्राम प्रधान और पटवारी के स्तर से हो जाना चाहिए, वह बड़े अधिकारियों से मिलने के बाद भी नहीं हुआ…खुद की आर्थिक स्थिति नाजुक होने का हवाला देते हुए रवि ने स्थानीय विधायक के माध्यम से शासन से आर्थिक सहायता की भी गुहार लगाई थी… लेकिन रवि की आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गई। इसके साथ ही एक दिलचस्प बात ये हुई कि रवि को स्नातकोत्तर की परीक्षा परिणाम में एक विषय की परीक्षा में अनुपस्थित दिखाकर उसे अनुत्तीर्ण कर दिया गया था… उसी दौरान रवि ने कहा था… उसे बस 5 दिन के लिए उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए… पूरे सिस्टम को वो ट्रैक पर ले आएगा…