वीडियो: जगदीशपुर कॉलोनी में घुसे 5 हाथी, हाथियों के आने से मचा हड़कंप

Spread the love

हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र में अचानक 5 हाथियों का झुंड घुस आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। 5 elephants entered Jagdishpur colony जगजीत पुर लक्सर मार्ग से होते हुए ये हाथी कॉलोनी में दाखिल हुए, लेकिन किसी को नुकसान पहुँचाए बिना फिर गंगा जी पार कर जंगल की ओर चले गए। इस दौरान लक्सर मार्ग पर भारी आवाजाही के बावजूद सभी हाथी सुरक्षित ढंग से आगे बढ़ते गए, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।

वन विभाग के अधिकारी लगातार यह दावा कर रहे हैं कि हाथियों के आबादी क्षेत्र में प्रवेश पर जल्द पाबंदी लगाई जाएगी, लेकिन हालिया घटना ने उनके दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है लोग वन विभाग से तत्काल सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से जन-संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।