पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां घर के बाहर खेलते वक्त 5 साल के बच्चे को गुलदार उठा ले गया और हमला कर दिया। बच्चे की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और परिजन से जानकारी ली। ये पूरा मामला पाबौ ब्लॉक का है। यहां निसणी गांव में मंगलवार शाम 5 साल का पीयूष घर के बाहर खेल रहा था, तभी गुलदार ने हमला कर लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
रविंद्र सिंह का पांच वर्षीय बेटा पीयूष अपने दोस्तों के साथ घर के समीप सड़क पर खेल रहा था। शाम साढ़े पांच बजे अचानक घात लगाए गुलदार ने पीयूष पर हमला कर दिया। बच्चों की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो गुलदार भाग गया। तब तक पीयूष की मौत हो गुची थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पीयूष की मां बेसुध हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र को गुलदार के आतंक से निजात जल्द नहीं दिलाए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वही प्रदेश के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए डीएम पौड़ी व डीएफओ गढ़वाल को गांव में तत्काल पिंजरा लगाए जाने, गांव में वन विभाग की टीम तैनात किए जाने व जल्द से जल्द गुलदार को हर हाल में पकड़े जाने के कड़े निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी।