उत्तराखंड में यहां दर्दनाक सड़क हादसा, कार-ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में 5 युवकों की मौत

Share

नैनीताल: उत्तराखंड में हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है। आए दिन हादसों की बुरी खबर सामने आती जा रही है। इसी कड़ी में रामनगर से बड़ी बुरी खबर सामने आई है, जहां एक दर्दनाक हादसा हो गया। नैनीताल के रामनगर निवासी 5 युवा व्यापारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब युवक यूपी के बिलग्राम शरीफ जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि यह हादसा यूपी के शाहजहांपुर के पास हुआ। दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के रामनगर से स्विफ्ट गाड़ी नंबर UK 04 P 7788 में पांच युवक हरदोई स्थित एक दरगाह में जियारत करने जा रहे थे। तभी दिल्ली नेशनल हाईवे पर कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी और खताड़ी के 5 लोगों की मौत हुई है।

पांचों युवक रामनगर में अपना कारोबार करते थे। हादसे की खबर सुनने के बाद स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में गूलरघट्टी निवासी इमरान खान, खताड़ी निवासी हाफ़िज़ ताहिर, मुजामिल, सगीर व फरीद शामिल हैं। इनमें एक रामनगर के इंडियन मेडिकल स्टोर के स्वामी के भाई है।