Patwari Paper Leak में 50 हजार का इनामी डेविड गिरफ्तार, अभ्यर्थियों को रटवाया था प्रश्नपत्र

Share

हरिद्वार: पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी की कार्रवाई जारी है। पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में फरार चल रहा 50 हजार का इनामी आरोपी डेविड, आखिरकार एसआईटी के हत्थे चढ़ गया। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, आरोपी डेविड निवासी बाकरपुर लक्सर ने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूलने के बाद उन्हें बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में प्रश्नपत्र रटवाया था। नाम सामने आने के बाद वह काफी तलाश के बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। जिसके बाद उस पर आईजी गढ़वाल की तरफ से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। रविवार शाम को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

एसएसपी के मुताबिक, आरोपी डेविड ने जेई भर्ती परीक्षा में भी अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की रकम वसूली थी। जबकि प्रश्न पत्र लीक के षडयंत्र में भी शामिल रहा था। यही नहीं वन दारोगा भर्ती पेपर लीक प्रकरण में भी आरोपी ब्लूटूथ से नकल कराने के मामले में जेल जा चुका है। नौकरी के नाम पर ठगी कर पैसे हड़पने के मामले में लक्सर कोतवाली में दर्ज मामले में भी आरोपी डेविड फरार था। पटवारी पेपर लीक मामले में डेबिड को मिलाकर कुल 16 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसटीएफ ने पटवारी पेपर लीक का खुलासा करते हुए अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उसकी पत्नी रितु सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था।