Haridwar News: आज के प्रतिस्पर्धा वाले युग में बड़ों से लेकर छोटे बच्चे तक दबाव में जी रहे है। जिसकी वजह से काम और पढ़ाई सहित अन्य चीजों को लेकर लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से आया है। पांच में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। बेटे के इस कदम से परिजन सदमे में हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादूपुर गोविंदपुर में रहने वाले एक 13 साल के किशोर ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजन आनन-फानन फंदे से नीचे उतारकर उसे रानीपुर झाल स्थित अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि हाल में ही बच्चे की परीक्षाएं शुरू हुई थी। परीक्षा को लेकर बच्चा काफी तनाव में चल रहा था। शायद इसी कारण से उसने मौत को गले लगा लिया। कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया परीक्षा के दबाव के चलते ही बच्चे की आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। आत्महत्या का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। परिजनों के घर में मातम पसरा हुआ है।