देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केसों में हो रही बढ़ोतरी ने चौथी लहर की आशंका बढ़ा दी है। इस बार बच्चों के संक्रमित होने की दर ने चिंता बढ़ा दी है। उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है और स्कूल के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। ताजा मामला देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल का है। यहां हाईस्कूल की 6 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। एक साथ 6 छात्राओं के एक ही स्कूल में कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।
जिला प्रशासन ने वेल्हम गर्ल्स स्कूल व आस पास के इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। डीएम ने इस स्कूल परिसर को पूर्णतया लॉकडाउन किया गया है। जिन छह छात्राओं की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उनकी किसी भी तरह की ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। ऐसे में छात्राएं किस तरह से कोरोना संक्रमित हुई है, इसकी जांच चल रही है। जानकारों का कहना है कि समय के साथ-साथ लोग कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे हैं, यह लापरवाही भारी पड़ सकती है।