टिहरी जिले में 2022-23 के लिए 69.87 करोड़ का परिव्यय अनुमोदित,प्रभारी मंत्री ने दिए ये निर्देश

Share

टिहरी गढ़वाल: टीएचडीसी गेस्ट हाउस नई टिहरी में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की शासी समिति की बैठक हुई। बैठक मंत्री, वित्त शहरी विकास, विधायी एवं संसदीय कार्य जनगणना तथा पुर्नगठन उत्तराखण्ड सरकार/प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास में प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही कई बड़े फैसले लिए गए। वहीं दूसरी ओर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 69 करोड़ 87 लाख रूपये की जिला योजना का परिव्यय पारित किया गया।

प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि जनपद का समुचित विकास हो, यह सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब मिल सके। प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं में मदवाइज व्यय की गई धनराशि के विवरण की बुकलेट सभी सदस्यों को उपलब्ध करा दें। कहा कि किसी भी योजना को पूर्ण करने में समय और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, लापरवाही और गड़बड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोई सदस्य यदि अपने प्रस्ताव देना चाहते हैं तो दे सकते हैं, प्राथमिकता को देखते हुए धनराशि दी जाएगी।

जल संस्थान, लोनिवि, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को सर्वाधिक बजट आवंटित किया गया। प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करते रहें। गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने डीएसटीओ साक्षी शर्मा को निर्देश दिए कि गत वित्तीय वर्ष की योजना का विभाग और किसी मद में कितना खर्च हुआ, इसकी रिपोर्ट समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराएं। सदस्यों ने लोनिवि और पर्यटन विभाग को अधिक धनराशि देने की मांग उठाई।गत वित्तीय वर्ष में टिहरी की जिला योजना करीब 62 करोड़ रूपये थी। जिला योजना की 15 फीसदी धनराशि स्वरोजगार और आजीविका संवर्द्धन पर खर्च की जाएगी। कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध विकास की योजनाओं पर खर्च किया जाएगा। जल संस्थान को सर्वाधिक 14.99 करोड़ रूपये का बजट आवंटन किया गया।