हरियाणा में बागेश्वर धाम की कथा सुन लौट रहे परिवार के 7 लोगों ने खाया जहर, उत्तराखंड के रहने वाले सभी लोग

Share

हरियाणा के पंचकूला से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। उत्तराखंड के रहने वाले एक ही परिवार के 7 लोगों द्वारा आत्महत्या करने की घटना से इलाके के लोग सदमे में हैं। 7 Members Suicide In Panchkula पीड़ित परिवार के लोग हनुमंत कथा में शामिल होने के लिए देहरादून से पंचकूला पहुंचे थे। सामूहिक रूप से आत्महत्या की यह घटना पंचकूला के सेक्टर 27 की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार भारी कर्ज में डूबा था, इसीलिए उसने यह कदम उठाया। मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, मां और पत्नी समेत तीन बच्चों (दो बेटियां और एक बेटा) के रूप में हुई है।

परिवार के करीबी लोगों से बातचीत में पता लगा कि प्रवीण मित्तल के परिवार पर भारी कर्ज था। कुछ ही समय पहले प्रवीण मित्तल के परिवार ने देहरादून में टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस शुरू किया था, लेकिन इस कारोबार में उन्हें बड़ा घाटा हुआ। इसके अलावा आमदनी के सभी साधन भी खत्म हो चुके थे और खाने तक को भी पैसे नहीं बचे थे। इसी तनाव और परेशानी के चलते परिवार ने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि सभी जहर खाने के बाद घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आकर बैठे थे? या फिर किसी अन्य जगह से लौटने के बाद घर के अंदर ना जाकर गाड़ी में बैठे-बैठे ही जहर निगल लिया। फिलहाल इस तथ्य की पुष्टि के लिए पुलिस जांच में जुटी है।