उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर प्रशासन ने सात मस्जिदों पर 35 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है। साथ ही दो मस्जिदों के लिए चेतावनी भी जारी की है। यह कार्रवाई एसडीएम पूरण सिंह राणा की ओर से की गई। पथरी थाना क्षेत्र के कई गांवों की मस्जिदों को अजान के लिए लगे लाउडस्पीकरों को सीमित आवाज में बजाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज कम नही होने पर पथरी थाना पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट पर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने 7 मस्जिदों पर पांच पांच हजार का जुर्माना ठोका है। वहीं दो मस्जिदों को ध्वनि प्रदूषण करने पर चेतावनी दी गई है।
बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट और शासन के आदेश पर मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने के लिए कुछ शर्तों एवं प्रतिबंधों के साथ अनुमति देने का प्रावधान किया गया है, लेकिन हरिद्वार जिले में आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे पहले थानाध्यक्ष पथरी और क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड रुड़की की जांच रिपोर्ट में ध्वनि प्रदर्शन करने पर अनुमति प्राप्तकर्ता को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर प्रत्येक मस्जिद पर पांच-पांच हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। साथ ही लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति लेने वालों को जुर्माने की राशि भरने के निर्देश जारी किए गए हैं।