पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में भारत का नेपाल से 275 किलोमीटर का खुला बॉर्डर है। इस बॉर्डर पर 8 इंटरनेशनल पुल हैं,जो दोनों मुल्कों को आपस में जोड़ते हैं। उत्तराखंड में नेपाल को जोड़ने वाले सभी इंटरनेशनल पुल 10 मई की शाम 7 बजे से 72 घंटों के लिए बंद कर दिए जाएंगे। दरअसल नेपाल में स्थानीय निकाय के चुनाव चल रहे हैं, जिसे देखते हुए 3 दिनों के लिए दोनों मुल्कों के बीच आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।
गौर हो कि नेपाल प्रशासन ने भारतीय प्रशासन से निकाय चुनावों को शांतिपूर्वक कराने के लिए इंटरनेशनल पुलों को बंद करने की गुजारिश की थी, जिसे भारतीय प्रशासन ने स्वीकार किया है। पिथौरागढ़ के डीएम आशीष चौहान ने बताया कि नेपाल प्रशासन का मांग पत्र उन्हें मिला है। इसके बाद दार्चुला और बेतड़ी जिले को जोड़ने वाले सभी पुलों को भारत की ओर से भी 72 घंटों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।
बॉर्डर पर 8 इंटरनेशनल पुल हैं। जो दोनों मुल्कों को आपस में जोड़ते हैं। इनमें सीतापुल, धारचूला, बलुआकोट, जौलजीवी, झूलाघाट,ढोडा और टनकपुर झूलापुल हैं। जबकि बनबसा मोटरपुल है. दोनों मुल्कों को जोड़ने वाले सभी पुलों को खास मौकों पर बंद कर दिया जाता है।