उत्तराखंड में भैंस के मांस आड़ में बेचा जा रहा था गोमांस, 87 किलो मीट बरामद..दो लोग फरार

Share

हरिद्वार का रुड़की क्षेत्र। यहां एक मीट विक्रेता भैंस के मांस की आड़ में गोमांस का धंधा कर रहा था। beef seized in Roorkee शिकायत मिलने पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड व भगवानपुर थाना पुलिस की टीम ने उसे गोमांस के साथ गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि आरोपी दुकानदार मोहतसीन उर्फ मोटा निवासी सिकंदरपुर के पास दो युवक हर दिन गोमांस लेकर आते थे। पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो दुकानदार के दोनों साथी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। गोवंश संरक्षण स्क्वायड के प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मक्खनपुर गांव में एक मीट दुकानदार मोहतसीन उर्फ मोटा निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल द्वारा गोमांस बेचने की सूचना मिली थी। जिस पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम और भगवानपुर थाना पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर ली। इस दौरान दो बाइकसवार युवक गोमांस से भरा कट्टा दुकानदार को देते दिखे।

पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दुकानदार समेत तीनों भागने लगे। पुलिस ने मीट दुकानदार को मौके से पकड़ लिया। उसके पास से लगभग 87 किलोग्राम गोमांस, गोकशी उपकरण जिसमें दो लोहे की छुरी, दो लोहे की कुल्हाड़ी, एक लोहे का चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुए हैं। पशु चिकित्सक को बुलाकर गौ मांस का निरीक्षण कराया गया। उन्होंने नमूना सैंपल लेकर शेष गौ मांस को घटनास्थल के समीप ही गहरा गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया है। पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है। पुलिस दोनों फरार आरोपियों आरिफ निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल तथा तसव्वुर निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर की तलाश कर रही है। आरोपी आरिफ का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।