हरिद्वार शराब कांड में आबकारी आयुक्त की बड़ी कार्रवाई, दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड

Share

हरिद्वार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पथरी क्षेत्र की शिवगढ़ ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की ओर से बांटी गई जहरीली शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई। मरने वालों में पांच फूलगढ़ और दो शिवगढ़ के रहने वाले थे। दो ने शुक्रवार और पांच ने शनिवार को दम तोड़ा। शराब किन प्रत्याशियों ने बांटी थी, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। एसएसपी ने पथरी थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।

वही अब इस मामले में उत्तराखंड आबकारी आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात आबकारी निरीक्षक समेत 7 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिये हैं। आबकारी आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इन सभी निलंबित कार्मिकों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि आधे वेतन पर देय अवकाश वेतन राशि के बराबर देय होगी और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर मंहगाई भत्ता, अगर ऐसे अवकाश वेतन पर देय है तो मिलेगा। इन कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और जांच अधिकारी के संबंध में जांच आदेश अलग से दिए जाएंगे।

ये अधिकारी हुए सस्पेंड

  1. भरत प्रसाद, आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार
  2. दिनेश सिंह रावत, प्रधान आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार
  3. शिवराज सिंह, प्रधान आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार
  4. किशन सिंह चौहान, उप आबकारी निरीक्षक, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार
  5. डिंपल रानी, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार
  6. राजीव कुमार सैनी, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार
  7. अनिरुद्ध शर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार
  8. प्रदीप दयाल, आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार