आर पार की लड़ाई के मूड में उपनलकर्मी,सरकार से नाराज उपनल कर्मी सड़कों पर| Uttarakhand News

Spread the love

सरकार से मिल रहे लगातार आश्वासन के बाद अब उपनल कर्मचारियों ने आर पार की लड़ाई का एलान करते हुए सड़कों पर उतरकर आंदोलन शुरू कर दिया हैँ। UPNL movement परेड मैदान के पास एकत्रित हुए उपनल कर्मचारियो ने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की हैँ. उपनल महासंघ के प्रदेश संयोजक का कहना हैँ की लम्बे समय स्वागत कोर्ट का निर्देश मिलने के बाद भी उपनल कर्मियों को केवल कोरा आश्वासन दिया जा रहा हैँ. शासन में बनी कमेटी भी पिछले सात महीने से केवल डाटा एकत्रित करने का काम कर रही हैँ. जिससे आहत होकर उपनल कर्मचारियों ने अब सडको पर उतरने का मन बनाया हैँ. जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी।