लम्बे समय से कोटद्वार क्षेत्रवासियों की तरफ से केंद्रीय विद्यालय की मांग की जा रही थी। वहीँ वर्षों से प्रतीक्षित केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति होने की घोषणा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने खुद से की है। Central School will start from this session in 30 days उन्होंने समस्त कोटद्वार और भाबर क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोटद्वार वासियों का केंद्रीय विद्यालय का सपना आज साकार हुआ है। यह केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है। शिक्षा के क्षेत्र में कोटद्वार की पहचान हमेशा से अग्रणी रही है, और केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से यहां के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को भी राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त होगी। विगत तीन वर्षों से मैं इस विद्यालय की स्वीकृति के लिए लगातार प्रयासरत रही। शासन स्तर पर फाइल स्वीकृति की प्रक्रिया में थी, जिसमें अब सफलता प्राप्त हुई है। विद्यालय में प्रारंभिक रूप से कक्षा 1 से 5 तक की प्रवेश प्रक्रिया आगामी 30 दिनों के भीतर पूर्ण कर, इसी शैक्षणिक सत्र से संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।