Haldwani की सड़क पर बैठा बड़ा नाम,बीजेपी में मचा सियासी घमासान| Uttarakhand News | Banshidhar Bhagat

Share

हल्द्वानी में भाजपा के सात बार के विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी बंशीधर भगत का हल्द्वानी कोतवाली के आगे सड़क पर धरने पर बैठना चर्चा विषय बन गया है। Vinod Chamoli MLA BJP जहाँ विपक्ष ने इसे सीधे पटरी से उतरी क़ानून व्यवस्था से जोड़ा है तो वहीँ बीजेपी विधायक इसे एक जनप्रतिनिधि का अधिकार बता रहे है। बीजेपी के धर्मपुर विधायक विनोद चमोली का कहना है कि कई बार ऐसा मौका आ जाता है कि आपको तत्काल निर्णय लेना पड़ता है और वहीँ बंसीधर भगत ने किया। दूसरी तरफ बीजेपी के ही राजपुर रोड़ विधायक खजान दास का कहना है कि जो भी हुआ ठीक नहीं है. विधायक के धरने पर बैठने से पहले ही कार्यवाही हो जानी चाहिए थी।