उत्तराखंड के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेपटरी हो गया है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी पहले ही दे दी थी। पौड़ी जिले में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। Pauri Garhwal Bolero Accident इस बीच पौड़ी जिले के कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही मैक्स पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा गिर गया। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ नेशनल हाईवे पर बोलेरो वाहन संख्या UK 11 TA 1610 दुगड्डा से सवारियों को लेकर कोटद्वार आ रहा था। बोलेरो वाहन कोटद्वार के सिद्धबली बैरियर के पास पहुंचा। तभी पहाड़ी से अचानक एक बड़ा बोल्डर (पत्थर) टूटकर सीधे बोलेरो पर आ गिरा। मृतकों की पहचान सतबीर (20) और रविंद्र उर्फ मोटा (32) के रूप में हुई है, जो पौड़ी गढ़वाल जनपद के रहने वाले थे। घायलों में मीनाक्षी, पंकज, सिमरन, देवेंद्र और दिनेश शामिल हैं। घटना के बाद प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।