शुक्रवार सुबह 6:50 के लगभग दिल्ली से मसूरी आ रही एक बस पानी वाला बैंड के पास हादसे का शिकार हो गई। बस की अचानक से कमानी टूट गई। इससे बस सड़क पर पलट गई। बस की धीमी गति के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। Delhi Mussoorie Bus Crashed बस में सवार 27 यात्रियों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बस पलटने के कारण बस में बैठे एक यात्री अर्चित शुक्ला पुत्र गिरीश चंद शुक्ला निवासी दिल्ली को मामूली चोटें आई हैं, जिसको 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है। जानकारी मिली बस रात्रि 11:00 बजे कश्मीरी गेट दिल्ली से मसूरी के लिए चली थी। जैसे ही बस पानी वाला बैंड के पास पहुंची तभी अचानक कामनी टूटने के कारण अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई।
गनीमत रही कि बस सड़क पर ही पलटी, वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. सड़क से नीचे रोड के नीचे करीब 150 मीटर गहरी खाई थी। मसूरी कोतवाल ने कहा कि बस को क्रेन के माध्यम से सड़क किनारे कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया। उन्होंने कहा कि बस 25 वर्षीय चालक जसरेज पुत्र शमशाद निवासी विजय पार्क गली नंबर 15 मौजपुर दिल्ली चला रहा था। उससे पूछताछ कर घटना की जांच की जा रही है। बस को चालक जसरेज पुत्र शमशाद निवासी विजय पार्क गली नंबर 15 ए मौजपुर दिल्ली चला रहा था। जिसकी उम्र 25 वर्ष है।