बदरीनाथ हाईवे पर सेना के 31 जवानों से भरी बस पलटी, नौ घायल अस्पताल में भर्ती

Share

उत्तराखंड के चमोली जिले में सोनला के पास एक हिमगिरि बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सेना के 31 जवान सवार थे। दुर्घटना में जवानों को हल्की चोटें आई हैं। रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों का उपचार किया। Bus Full Of Soldiers Overturned in Chamoli इसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही चमोली पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घायल सेनिकों को तुरंत राहत पहुंचाने का काम किया। जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों को लेकर जोशीमठ से रायवाला की ओर आ रही बस सोनला के पास अचानक अनियंत्रित होने लगी। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया जिससे टकराकर बस सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि बस खाई की तरफ नहीं गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में कुछ जवानों को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन जवानों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।