Video: बच्चों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार, 15 घायल, परिचालक का पैर टूटा

Share

हल्द्वानी के मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बीएलएम एकेडमी की एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। Haldwani school bus accident हादसे के समय बस में 36 बच्चे सवार थे। दुर्घटना में 10 से 15 बच्चों को चोटें आईं, जबकि बस परिचालक का पैर फ्रैक्चर हो गया। सभी घायलों को तत्काल मुखानी स्थित साई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्चों को टिटनेस इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं और गंभीर रूप से घायल बच्चों का एक्स-रे करवाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस रामपुर रोड क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। जयपुर बीसा चौराहे पर सामने से आ रहे एक अन्य स्कूल वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।