केदारनाथ यात्रा पर जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख-पुकार

Share

चारधाम यात्रा पर आए गुजरात के यात्रियों की भरी बस टिहरी के घनसाली मार्ग पर अचानक सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 32 लोग सवार थे, जिसमें से कई के गंभीर रूप से चोटिल होने की सूचना है। Bus Accident In Tehri अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक हादसा टिपरी से करीब 1.5 किमी आगे डबा खाले नाम तोके के पास हुआ। तेज रफ्तार बस अचानक से पलटी तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और तत्काल एक टीम को घटनास्थल पहुंची। बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। इन्हें 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव भेजा गया है। इसके अलावा करीब 15 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बस उत्तरकाशी से केदारनाथ जा रही थी। सभी यात्री गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं।