उत्तरकाशी में शादी से लौट रहे मेहमानों की कार खाई में गिरी, महिला की मौत; पांच घायल

Spread the love

सीमांत उत्तरकाशी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के समीप विवाह समारोह से लौट रही वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। Car Falls Into Ditch In Uttarkashi घायल लोगों को खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया। धरासू थानाध्यक्ष मनोज असवाल ने बताया कि बुधवार शाम को धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम पोस्ट चिन्यालीसौड़ से अपर उपनिरीक्षक महावीर चौहान के नेतृत्व मे तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल खोडखाल बगोडी के पास पहुंचने पर पाया गया कि एक मारुति स्विफ्ट कार संख्या DL9CX-8164 गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें कुल 06 व्यक्ति सवार थे। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर लगभग 250 मीटर गहरी खाई से 05 पुरुष घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित मुख्य मार्ग तक लाया गया तथा उपचार हेतु CHC चिन्यालीसौड़ भेजा गया। वाहन में सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जिनके शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।