Video: देहरादून नंदा की चौकी में एक कार चालक ने 3 लोगों को उड़ाया | Uttarakhand News

Share

राजधानी देहरादून के प्रेमनगर में नंदा की चौकी में बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। Road Accident In Dehradun जिसमें दो स्कूटी सवार और एक राहगीर था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। साथ ही कार चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए। मौके पर पहुंचकर तीनो घायलों को उपचार हेतु सीएससी प्रेमनगर भिजवाया गया। दुर्घटना में तीनो घायलों को सामान्य चोट आयी है। दुर्घटना कारित करने वाले वाहन चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर वाहन को कब्जे में लिया गया है।

चालक का नाम: कैलाश पुत्र श्री वेद प्रकाश, निवासी बाया खाला, सेलाकुई, देहरादून

घायल व्यक्तियों का नाम

  • राजू साहनी पुत्र बिल्टू साहनी पता अंबेडकर कॉलोनी होटल गोल्डन लीव के पास झाझरा देहरादून।
  • रेखा साहनी पत्नी राजू साहनी पता अंबेडकर कॉलोनी होटल गोल्डन लीव के पास झाझरा देहरादून।
  • चंद्र जायसवाल पुत्र हरिश्चंद्र पता नंद की चौकी, प्रेमनगर, देहरादून।