रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ हाइवे पर कुण्ड के समीप काकडागाड क्षेत्र में एक कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर नदी किनारे जा गिरी। Car Fell Into Ditch Rudraprayag जानकारी के अनुसार, कार गौरीकुण्ड से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी। वाहन में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति (वाहन चालक) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया।